बिहार में बहार,10 लाख युवाओं को रोजगार

0
95

बिहार में बहार,10 लाख युवाओं को रोजगार

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2023_ 24 के लिए 261885 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बार के बजट में सबसे खास बात यह है कि युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि हमारे बजट में युवा और रोजगार को सबसे पहले स्थान पर रखा गया क्योंकि युवा शक्ति ही बिहार की शक्ति है।

बिहार की 32 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी युवाओं की है। सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाई है ।इसके अलावा युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्वावलंबन और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रोजगार सृजन किया जाएगा।
राज्य के विभिन्न पदों और सेवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को लगभग 50 हज़ार युवकों को नौकरी मिलेगी। वहीं कर्मचारी चयन आयोग से लगभग 2900 युवकों को नौकरी मिलेगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग को करीब 12000 यानी कुल 63900 पदों पर भर्ती के लिए सूचना भेजी जा चुकी है वहीं बिहार पुलिस में 75 543 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी गई है।

बिहार के स्कूलों में जमकर बहाली

बिहार के प्राथमिक स्कूलों में 90762 विज्ञापित पदों के विरुद्ध 42000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। 48762 बच्चे हुए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पद के विरुद्ध लगभग ढाई हजार अनुदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया अधीन है। राज्य के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों हेतु 40506 पदों के संबंध कार्रवाई की जा रही है ।राज्य के उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के छठे चरण में कुल विज्ञापित 32714 खाली सीटों में से 2716 की नियुक्ति की जा चुकी है।
सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जारी

सातवें चरण के माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए 44193 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 89734 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। के अलावा कंप्यूटर शिक्षकों के साथ हजार 360 और विशेष शिक्षकों के 270 पद नियुक्त किए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज आर इंजीनियरिंग कॉलेज में बहाली

मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों के लिए स्वीकृत कुल 3021 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया की जा रही है। इन संस्थानों में पिछले साल से अब तक 522 शिक्षकों की बहाली की जा चुकी है । नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में 165 ट्यूटर के पदस्थापन की प्रक्रिया की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here