नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में वोटों की गिनती शुरू, क्या कमल खिलेगा या फिर कांग्रेस अपना छाप छोड़ेगी?
पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्य नागालैंड त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60_60 सीटें हैं। आपको बता दूं कि अभी तक के रुझानों के अनुसार नागालैंड में बीजेपी एन डी पी पी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। वहीं हम बात करें त्रिपुरा की तो वहां के रुझानों में भी बीजेपी +को बहुमत मिल चुका है। तो अब बात करते हैं तीसरे राज्य मेघालय की तो मेघालय में एनपीपी 20 सीटों, बीजेपी 12 टीएमसी भी 9 सीटों पर आगे चल रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए त्रिपुरा और नागालैंड में अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है।
बीजेपी का नागालैंड में एनडीपीपी से गठबंधन है।
वही हम बात करें मेघालय की तो मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस चुनाव मैदान में है।
बीजेपी ने इस बार मेघालय में काफी ताकत लगाई है। यहां का चुनाव इस बार बहुत ही दिलचस्प है तो देखते हैं कि क्या वह कमल खिलाने में क्या कामयाब हो पाती है या नहीं?