अतिक अहमद के करीबी के घर पर चला बुलडोजर, यहां हुई थी उमेश पाल के हत्या की साजिश।
अतिक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बच्चे जफर के घर पर ही 2021 से रहते थे, सूचना के मुताबिक़ इसी घर मे शाइस्ता परवीन से मिलने उमेश पाल के हत्यारे आए थे, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के चकिया इलाके मे जफर अहमद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है,प्रशासन का कहना है कि घर का नक्शा पास नही कराया गया अवैध रूप से बनाया गया है, वहीं उस घर से तलवारें और बंदूकें भी मिले हैं,
बात दें की जफर बाहुबली अतिक अहमद का बहुत करीबी और आर्थिक रूप से काफी मजबूत है
जफर के घर मे उमेश पाल के हत्यारे रुके थे, और यहीं उमेश पाल के हत्या की साजिश रची गई, अब ये भी बातें हो रही हैं की गुड्डू मुस्लिम, नफीज, अरमान, सदाकत, और गुलाम के घर पर भी बुलडोजर चलवाये जा सकते हैं, पिछले शुक्रवार को उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, उमेश पाल बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था, सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ मे हत्याकांड से जुड़ा एक अभियुक्त अरबाज मारा गया, वहीं इस मुठभेड़ मे थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है।
अतिक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर
अतिक अहमद को अपनी जान का डर सता रहा है, सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी दाखिल की है उन्हें गुजरात से बाहर न भेजा जाए अगर यूपी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा मे लाया जाए।