पठान फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 5वाँ रविवार भी रहा दमदार

0
158

पठान फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 5वाँ रविवार भी रहा दमदार

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज़ खतम होने का नाम ही नही ले रहा है, वहीं अक्षय कुमार की हाल मे ही रिलीज़ हुई सेल्फी और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा कोई खास कमाल दिखाती हुई नजर नही आई, बता दें सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते ही शाहरुख खान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, जबकि फिल्म रिलीज़ से पहले पठान फिल्म गानों को लेकर काफी चर्चे मे थी, फिल्म रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग मे लोगो का उत्साह देखने को मिल शाहरुख खान को लोगो का बहुत प्यार मिला बुकिंग के मामले मे भी रिकॉर्ड तोड़े इस फिल्म मे शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम भी एक्शन करती हुए नजर आए, पठान फिल्म ने 5 वें रविवार को 15-18 % की छलांग लगाई जो की देखने लायक है, जब के ये फिल्म कमाई की साडी रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आरही है इससे ये लग रहा है के अभी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पे लम्बी चलने वाली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here