गोलियों की थरथराहट से दहला समस्तीपुर एक साथ दो लोगों की हत्या से लोगों में भय का माहौल।
घटना बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दी ये दोनों हत्यारे 30 मिनट के अंतराल पर हुई हैं। मृतक दोनों युवकों के नाम शुभम मिश्रा और अनमोल शर्मा है। शुभम की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है और अनमोल शर्मा की उम्र 21 साल बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपराधियों ने शुभम को ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली के पास गोली मारकर हत्या की है तो वही अनमोल को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में गोली मारी गई है। मोरवा राय टोली और गंगापुर की दूरी महज 3 किलोमीटर के आसपास है। इस तरह दिनदहाड़े हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है स्थानीय लोगों के अनुसार यहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसके लिए पुलिस भी सक्रिय नहीं है रात्रि गश्ती भी इलाके में नियमित रूप से नहीं होती है। इसलिए अपराधी ऐसे में दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम देने पर उतारू है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक दोनों युवकों पर पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उनका कहना है कि मृतक शुभम तो कई बार जेल भी गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या क्यों हुई है और किन अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारी है इस घटना की जांच की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल शुभम मुड़वारा टोली गांव का रहने वाला था। ऐसी घटना को लेकर लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है लोग काफी सहमे हुए हैं।