23 फुटबॉल स्टेडियम बनेंगे बिहार में, मिली स्वीकृति

0
197

23 फुटबॉल स्टेडियम बनेंगे बिहार में, मिली स्वीकृति

पटना: मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के हर एक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है ।अभी तक बिहार राज्य के कुल 534 प्रखंडों में से 312 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है ।वित्तीय वर्ष 2022 -23 में कुल बचे प्रखंड में से 27 प्रखंडों में नए आउटडोर स्टेडियम बनाने की स्वीकृति दी गई है ।यह स्वीकृति छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय, कला- संस्कृति एवं युवा विभाग पटना, बिहार द्वारा दी गई है।

football stadium
football stadium

 

 23 फुटबॉल स्टेडियम और 4 स्टेडियम का होगा निर्माण

Stadium
Stadium

इन 27 प्रखंडों में 23 फुटबॉल स्टेडियम 200 मीटर ट्रैक के साथ था और 4 स्टेडियम 400 मीटर ट्रैक के साथ निर्माण किया जाना है। इन दोनों स्टेडियम में कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी ,इनमें चार दिवारी के साथ गेट का भी निर्माण होगा वन स्टेप सीटिंग स्टैंड एथलेटिक्स ट्रैक भी होंगे।

स्टेडियम में उपलब्ध होने वाली सुविधाएं पी.सी.सी प्लेटफार्म, शौचालय, चेंज रूम, गार्ड रूम, स्टोर ,कॉमन मल्टी एक्टिविटी जोन ,पवेलियन भवन, लाबी रैंप ,गेट पर गार्ड रूम ,सोलर स्ट्रीट लाइट, इंटर वाटर सप्लाई, अर्थ सीलिंग के साथ उपकरण जैसे ग्रास कटर और रोलर आदि सुविधाएं नई आउटडोर स्टेडियम में उपलब्ध होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here