महिला क्रिकेट WPL 2023 मे शानदार जीत हासिल की,

0
121

महिला क्रिकेट WPL 2023 मे शानदार जीत हासिल की, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा यह एक शानदार शुरुआत थी ।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम मे शनिवार को खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग उद्घघाटन मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच हुई, ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रन बना कर धमाकेदार जीत हासिल की, इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदो पर 65 रन बनायें वहीं सायका इशाक शानदार गेंद बाजी करते हुए 3.1 ओवर में 4 विकेट गिराए,
शानदार जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा यह एक शानदार शुरुआत थी, ऐसा लगा जैसे सपना सच हो गया हो, पहले दिन जो हमने किया वह हमारे लिए अच्छा रहा हमने चीजों को साफ रखा, महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है और बड़ी जीत है, जिस तरह हमने शुरुआत की हम वास्तव मे बहुत खुश है,

Women's Cricket WPL 2023
Women’s Cricket WPL 2023

143 रनों से मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराया
मुंबई की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 207 रन बनाए 208 रनों के टारगेट के जवाब मे गुजरात जायंट्स की टीम ने 15.1 ओवर मे 9 विकेट गंवाकर 64 रन पर सिमट गई, बता दें कि गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हो गई थीं जो बाद में भी बैंटिंग के लिए उतरी ही नहीं,
वहीं मुंबई इंडियंस टीम की नीता अंबानी ने कहा WPL का हिस्सा बन कर मै बहुत खुश हू ये खेल मे महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण है, मै चाहती हू के देश मे लड़कियां खेल को अपनाये अपना सपना पुरा करें और इसमे करियर बनाए, लड़कियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा मुझे इन पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here